अल्मोड़ा। महिला महिला कल्याण संस्था ने बुधवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा। उन्हें नगर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से अवगत कराते हुए ठोस समाधान निकलवाने की मांग की। डीएम से मुलाकात करने पहुंची संस्था की महिलाओं ने कहा कि इन दिनों नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में कटखने बंदरों और कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। लोगों के लिए अकेले बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। कहना था कि बंदरों का बंध्याकरण का कार्य बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रहा है। इससे योजना का खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। महिलाओं ने डीएम से न्यूनतम मूल्य में ई-रिक्शा दिए जाने के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाने की भी मांग की। साथ ही नगर बस का विकास भवन के लिए किराया 30 रुपये से कम कर 20 रुपये करने की गुहार लगाई। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, सचिव पुष्पा सती, दीपा जोशी, रेखा चौहान, अंजू अग्रवाल आदि थीं।