उधमसिंह नगर-सिडकुल की वोल्टास कंपनी के नौ श्रमिकों की कार्यबहाली की मांग पर बृहस्पतिवार को श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी क्रमिक अनशन पर बैठे। उन्होंने बताया कि राने मद्रास इंप्लाइज यूनियन के साथी पुष्कर सिंह खाती, चंदन नेगी व वोल्टास कंपनी के अध्यक्ष मनोज कुमार व अतीक खान भी उनके साथ अनशन पर बैठे हैं। बताया कि वोल्टास श्रमिकों की कार्य बहाली की मांग को लेकर सिडकुल की अन्य यूनियन भी क्रमिक अनशन पर बैठेंगी। कहा कि प्रबंधन नौ श्रमिकों की बहाली नहीं कर रहा है। इसके लिए श्रमिक आंदोलनरत हैं।