Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 4:42 pm IST


इटली का 22 सदस्यीय दल गोमुख के लिए हुआ रवाना


उत्तरकाशी : इस साल का पहला इटली का 22 सदस्यीय दल गोमुख के लिए रवाना हुआ। दल को रवाना करने से पहले गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर पर वन दरोगा राजवीर रावत ने दल को रास्ते की मुश्किलों और नियमों के बारे मे जानकारी दी।