एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही बिपाशा मां बनने वाली हैं, जिनके लिए उनके करीबियों ने एक बेबी शावर पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बिपाशा थीम फॉलो करते हुए पिंक साइड स्लिट गाउन में पहुंची थीं। खुले बालों और मिनिमम ज्वेलरी में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। बिपाशा ने अपने लुक को मैचिंग मिनी पर्स और ट्रांसपैरेंट प्लेटफॉर्म हील्स से कंप्लीट किया था। वहीं, पति करण सिंह ग्रोवर भी थीम में ब्लू सूट पहनकर पार्टी में शामिल हुए। कपल ने बेबी शावर में केक कटिंग सेरेमनी भी की, जिसमें कुछ पैपराजी भी शामिल हुए।