रामनगर। सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आठ अक्तूबर को देहरादून में होने जा रही राजकीय शिक्षक संघ की रैली के लिए शिक्षक रवाना हो गए हैं। शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने बताया कि मंत्री डा धनसिंह रावत के साथ संगठन की कई दौर की वार्ताओं के पश्चात अनेक मुद्दों पर लिखित सहमति बनी परंतु जब उन मुद्दों पर आदेश निकालने की बारी आई तो विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। जिसके चलते संगठन को मजबूरन आंदोलनात्मक पहलकदमी लेनी पड़ी। स्तरों की पदोन्नति सूची जारी करो,5400 ग्रेड पे को राजपत्रित घोषित करो,पुरानी पेंशन बहाल करो,स्थानांतरण की म्युचल और अंतर मंडलीय सूची जारी करो जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। रैली परेड ग्राउंड से शुरू होकर देहरादून के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी।