'बिग बॉस 16' के वीकएंड के वार में सलमान खान से फटकार सुनने के बाद शो का हालिया एपिसोड काफी मजेदार रहा। इस एपिसोड में घरवालों के बीच हल्की नोंक-झोंक देखने को मिली। वहीं शेखर सुमन ने दर्शकों का खूब मनोंरजन किया। दरअसल, शो के 63वें दिन यानी रविवार को शेखर सुमन एमसी स्टैन बनकर घरवालों से मिले। इस दौरान शेखर पूरी तरह से एमी स्टैन के लुक में नजर आ रहे थे। उन्होंने घरवालों के सामने रैप सॉन्ग भी गाया। हालांकि उनका यह रैप काफी अलग था क्योंकि इस गाने में उन्होंने अपने अंदाज में सबको खूब रोस्ट भी किया। शेखर के इस रैप सॉन्ग को सभी घरवालों ने खूब एंजॉय किया। शेखर ने बारी-बारी से सबकी गलतियों पर गाने के अंदाज में चुटकी ली। उन्होंने टीना, शालीन और निमृत की अंग्रेजी का भी जमकर मजाक उड़ाया। उनके गाने से घरवाले इतने ज्यादा इंप्रेस हुए कि लास्ट में सबने खड़े होकर ताली बजाई। आगे के एपोसिड में घर के सभी सदस्य एक साथ लिविंग एरिया में बैठे नजर आए। इस दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को उनकी दिल की बात कहने का मौका दिया। इसके बाद बिग बॉस ने सबसे पहले प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाया जहां प्रियंका अपने दिल की बात कहते हुए काफी इमोशनल हो गई। इसी तरह से अभी घरवाले बारी-बारी से कन्फेशन रूम में गए और अपने दिल की बात कही।