Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 5:55 pm IST

अपराध

बाजपुर लूट कांड: 350 CCTV फुटेज खंगालने के बाद लगा आरोपियों का सुराग, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड


उधमसिंह नगर जिले बाजपुर थाना क्षेत्र में बीती 8 अप्रैल को दिन दहाड़े हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस लूटकांड का मास्टर माइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार का पड़ोसी ही था. इस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस जिनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि बीती 8 अप्रैल को बाजपुर की संजय कॉलोनी में हथियार बंद कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकान में घुसकर महिला व्यापारी टीकम गोयल से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में टीकम गोयल के बेटे जतिन गोयल में बाजपुर थाने में तहरीर दी थी. तहरीर पर आधार पर पुलिस में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. साथ ही पूरे मामले को लेकर पुलिस की एक टीम का गठन भी किया था.