शादी सीजन चल रहा है। फरवरी और मार्च में कई शादी पार्टियां हैं। आप भी इस बीच किसी पार्टी में शामिल हों और ट्रेंड के मुताबिक साड़ी पहनें। अगली स्लाइड्स में जानिए साल 2022 का लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड।
सिल्क साड़ी- सिल्क की साड़ियां एवरग्रीन हैं। इस तरह की साड़ियां हमेशा से महिलाओं को प्रभावी लुक देती हैं। इसमें आपको अधिक एक्सेसरीज भी कैरी करने की जरूरत नहीं होती। सिल्क की साड़ी में आपको कई वैराएटी भी मिल जाएंगी। जैसे बनारसी सिल्क, कांचीपुरम सिल्क, चेटिनाड सिल्क आदि। वैसे तो सिल्क अन्य साड़ियोंं की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती हैं लेकिन एवरग्रीन होने के कारण इस तरह की साड़ी में निवेश करना नुकसानदायक नहीं होगा।
ऑर्गेंजा साड़ी- इन दिनों ऑर्गेंजा साड़ियां का भी फैशन है। इस तरह की साड़ी सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक पॉपुलर हैं। ऑर्गेंजा साड़ी पहनने में हल्की होती हैं। क्लासी और एलीगेंट लुक के लिए इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकते हैं। ये ट्रेडिशनल के साथ ही साड़ी में मॉडर्न टच को एड करती हैं।
सीक्विन साड़ी- पिछले कुछ सालों में सीक्विंस साड़ी का ट्रेंड बढ़ गया है। कई मौकों पर भारतीय अभिनेत्रियों को सीक्विंस साड़ी में देखा जा चुका है। शादी पार्टी के मौके पर सीक्विंस साड़ी गजब का लुक देतीं हैं। इस तरह की साड़ियां उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो साड़ी तो पहनना चाहती हैं लेकिन बहुत ज्यादा पारंपरिक लुक नहीं चाहती। सीक्विंस साड़ियां पहनने में इजी टू कैरी और इजी टू ड्रेप होती हैं।