महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डीजल चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। यहां डीजल चुराने की कोशिश में चोरों ने पाइप लाइन ही फोड़ डाली।
जब डीजल पाइप लाइन से लीकेज होने लगा। तो नुकसान होने पर सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. को मुंबई-मनमाड़ पाइप लाइन से डीजल आपूर्ति अस्थाई रूप से रोकनी पड़ी।
कंपनी ने बताया कि शरारती तत्वों के एक गिरोह ने आज सुबह ठाणे शहर के शिल फाटा इलाके में पाइल लाइन से डीजल चुराने की कोशिश में पाइप तोड़ डाली।