Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Nov 2021 9:00 am IST


चौपाई गायन से सभी को भाव विभोर किया


भगवान राम की तपस्थली देवप्रयाग में आयोजित हो रही शीतकालीन रामलीला में युवा कलाकारों के लयबद्ध चौपाई गायन और अपने कुशल अभिनय से दर्शक को भाव विभोर कर दिया।रामलीला मंच में राजा दशरथ द्वारा भगवान राम को चौदह वर्ष का वनवास दिये जाने तथा पत्नी धर्म निभाते सीता व भातृ धर्म निभाते लक्ष्मण के उनके साथ वन में जाने के दृश्य ने दर्शकों की आंखें नम कर दी। भगवान राम वन जाने से पूर्व उतारू राज के कपड़े ,बनाउ वेश मुनियों का, दे दिया माता पिता ने हमको दंडक वन का राज, रघुकुल रीति सदा चली आयी, प्राण जाए पर वचन न जाए जैसी चौपाइया ने सभी को भाव विभोर कर दिया।