चंपावत : पीजी कॉलेज लोहाघाट में नेहरु युवा केन्द्र और एनएसएस की इकाई की ओर जी 20 और वाई 20 कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में अंकिता ने बाजी मारी।शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुपता की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. सुमन पांडेय ने की। उन्होंने बताया कि विशेष व्याख्यान देने वाले दो छात्र-छात्राओं का चयन पाचं मई को युवा सम्मेलन ऋषिकेश के लिए किया जाएगा। युवा कल्याण की ओर आशीष पाल ने जी 20 के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता फर्त्याल, द्वितीय ऋतिक गहतोड़ी और तृतीय स्थान, अजय पांडेय और चतुर्थ प्रियंका चंद रहीं। संचालन डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने किया। निर्णायक रमेश चंद्र पान्डेय, हिमांशु जोशी ,डॉ.स्वाति मेलकानी रहीं। इस मौके पर डॉ. लता कैड़ा, विवेक पुजारी, संजय मेहता, गौरव पांडेय, विवेक जोशी, ऋतिक ढेक,शहनवाज़, मंजू, गरिमा, रीता, हिमानी आदि मौजूद रहीं।