हरिद्वार : नगर विधायक मदन कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से भूपतवाला में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाए गये चिकित्सा शिविर में कहा कि आयुष्मान योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना लागू कर समाज के जरूरतमंद वर्ग को संबल प्रदान करने का कार्य किया है। मदन कौशिक कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने में जुटी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में लाभकारी सिद्ध हो रहा है। पार्षद सुनीता शर्मा व भाजयुमो नेता विदित शर्मा ने कहा कि वर्तमान में डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर का प्रसार चरम पर है। ऐसे में आयुष्मान भवः योजना के तहत आयोजित यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। दुर्गा फकीरी आश्रम में आयोजित शिविर में शिव नगर, रानी गली, पीपल वाली गली, भारत माता पुरम, शिवम एन्क्लेव, उत्तम बस्ती, अमृत गंगा, गंगा विहार, गंगोत्री विहार, गायत्री विहार,सत्यम विहार, श्रद्धा पुरम, जीडी पुरम, भागीरथी नगर, सप्तऋषि दूधियाबंध आदि क्षेत्रों के लोग पहुंचे।