रुद्रप्रयाग । भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय व जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जनपद में धूम-धाम से मनाया गया। हर घर आंगन योग थीम पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी ने योग किया। केदारनाथ धाम स्थित भीमशिला परिसर में केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ देवप्रकाश सेमवाल की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।