Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 5:22 pm IST


पेयजल लाइन मे लीकेज से पैदल राहगीर परेशान


चंपावत :  गोरल चौड़ से आरामशीन लिंक मोटर मार्ग मे एफसीआइ गोदाम के पास पेयजल लाइन में लीकेज होने से लाइन का पानी पुल पर जमा हो रहा है। लाइन में लीकेज की वजह से लाइन का आधा पानी बर्बाद हो रहा है। पानी नाली में न जाकर पुल के ऊपर जमा हो रहा है। जिससे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एक तो पुल जीर्ण अवस्था में ऊपर से कीचड़ अलग से बन गया है। बताया कि सड़क पर नालियों की बंद पडी है जिससे पानी का जमाव पुल पर हो रहा है। जिससे यहा से गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना करना पडता है।