दिल्ली लौटकर चमोली दौरे पर त्रिवेंद्र, बदरीनाथ धाम के किये दर्शन
दिल्ली में पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली के दौरे पर हैं. शुक्रवार को चमोली जाते हुए रुद्रप्रयाग में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बदरीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे नीति और माणा घाटी का भी दौरा करेंगे. माणा घाटी का भी दौरा कर देहरादून लौटते समय पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण भी जाएंगे।