Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 8:00 am IST


उत्तरकाशी : हुक्का और शराब पीते हुए हरियाणा के चार युवक गिरफ्तार


उत्तरकाशी : उत्तराखंड पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ मिशन ऑपरेशन चलाए हुए है. इस अभियान के तहत आज उत्तरकाशी के नौगांव में शराब और हुक्का गुड़गुड़ाते हुए हरियाणा निवासी चार युवकों को नौगाँव पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने चारों के कब्जे से 5-05 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

आपको ज्ञात होगा कि हर की पैड़ी में हुक्का पीते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। वहां के पदाधिकारियों ने युवकों की जमकर पिटाई की थी और पुलिस के हवाले किया था। ये वीडियो जमकर वायरल हुआ। वहीं इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य में तीर्थ और धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने और पर्यटन स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने के लिए अभियान “ऑपरेशन मर्यादा” चलाया हुआ है। इसी के मद्देनजर आज उत्तरकाशी एसपी के निर्देश पर नौगाँव पुलिस ने चैकिंग के दौरान फतेहबाद, हरियाणा निवासी 04 युवकों को स्थान नौगांव बिल्ला शिव मन्दिर के पास शराब पीते और हुक्का गुड़गुड़ाते हुए पकड़ा। साथ ही उक्त युवकों के कब्जे से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब (कुल 20 लीटर) बरामद की। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध चौकी नौगांव,थाना पुरोला पर आबकारी अधिनियम, भादवि औऱ आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।