Read in App


• Thu, 8 Aug 2024 3:32 pm IST


कथावक्ता बनने के लिए उत्तरकाशी के युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा जिले से बाहर


उत्तरकाशी जिले में दिव्यधाम आश्रम में श्रीमद् भागवत महापुराण विद्यापीठ की स्थापना की गई है. विश्वनाथ संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.द्वारिका प्रसाद नौटियाल के प्रयास से विद्यापीठ की स्थापना करते हुए निशुल्क भागवत कथा का शिक्षण शुरू किया गया है. जिसमें अध्ययन के लिए वर्तमान में 21 युवाओं ने पंजीकरण कराया है.

जिले में भागवत आचार्य बनने के लिए नहीं कोई विद्यापीठ: जनपद में अब तक कथा वक्ता और भागवत आचार्य बनने के लिए किसी महाविद्यालय में कोई कोर्स या विद्यापीठ उपलब्ध नहीं थी. भागवत आचार्य बनने के लिए इच्छुक युवाओं को वृंदावन सहित अन्य शहरों का रूख करना पड़ता था.