Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 1:21 pm IST


दो हजार रुपये के लिए साथी ने ही कर थी नेमचंद्र की हत्या


टेंपो चालक नेमचंद्र की हत्या उसके ही साथी रानू ने दो हजार रुपये के लिए की थी। बिगवाड़ा में कच्ची शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हो गया था। हत्या के बाद उसका शव सिडकुल क्षेत्र में फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी ममता बोहरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31 जनवरी को रंपुरा निवासी कल्पना ने अपने पति नेमचंद्र की हत्या होने की सूचना दी थी। उसने नेमचंद्र के साथी रानू पर हत्या करने की आशंका जताई थी, जिस पर पुलिस ने रानू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। खुलासे के लिए पंतनगर सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। बीती रात पुलिस ने अभियुक्त बमनोई, अलीगढ़ निवासी रानू को सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि 28 जनवरी को नेमचंद्र के टेंपो से दोनों बिगवाड़ा गए थे।