Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Mar 2023 5:14 pm IST


Success Story: GATE 2023 में AIR 3rd रैंक लाकर सिटी टॉपर बने प्रभव, जानें कैसे की तैयारी


आईआईटी कानपुर द्वारा GATE 2023 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है।  देशभर के तमाम छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था,जिनमें से 18%  स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनकी संख्या लगभग 1 लाख है। इस एक्जाम में कानपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। कानपुर से ऑल इंडिया तीसरी रैंक लाने वाले प्रभव वर्मा सिटी टॉपर बने हैं। इस बार GATE 2023 की परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा ही किया गया था। अब इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।
इस परीक्षा में 5.17 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी किस्मत आजमाई थी ,जिनमे से 18% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। पास होने वालों में कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे छात्र प्रभव वर्मा भी हैं। प्रभव ने गेट 2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है।  उनकी इस सफलता से यूनिवर्सिटी के लोग काफी खुश हैं।  प्रभव वर्मा ने  100 अंकों के पूर्णांक में कुल 91.3 अंक हासिल कर देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने लिए अवसर तलाशा है। प्रभव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों को दिया है। प्रभव बताते हैं वह हर दिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे। साथ ही वे ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग और विश्वविद्यालय के टीचरों से भी पढ़ाई में सहयोग लेते थे। आपको बता दें कि प्रभव के पिता डॉ दीपक वर्मा विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के तौर पर कार्यरत हैं।