पौड़ी: बीच बाजार से बाइक चुराने वाला बाइक मालिक का ही किरायेदार निकला। पुलिस ने बाइक समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यहां एक पिज्जा शॉप में डिलीवरी ब्वाय है। इस घटना के विरोध में व्यापारियों और छात्र नेताओं ने कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने चोरी में पिज्जा शॉप के मालिक की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए प्रतिष्ठान बंद कराने की मांग की। बाद में छात्र नेताओं ने दुकान के आगे प्रदर्शन कराते हुए उसे बंद करवा दिया।विगत 13 जून की रात को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग निवासी नरेंद्र सिंह रावत की बाइक चोरी हो गई थी। उन्होंने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने 16 जून को सुतईया (भंगा) ऊधमसिंह नगर निवासी रविंद्र (20) को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। रविंद्र बाइक स्वामी नरेंद्र का ही किरायेदार है और पिज्जा शॉप में डिलीवरी ब्वाय है। रविंद्र ने यह बाइक दूसरे युवक को दे दी थी। उसके खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।