Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 6:04 pm IST

खेल

IND vs ENG Live1st ODI : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस , चुनी गेंदबाजी


भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि विराट कोहली चोट के चलते पहले वनडे से बाहर है। हालांकि उन्होंने कोहली की चोट की गंभीरता के बारे में नहीं बताया है। कोहली की जगह श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं जोस बटलर भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। इंग्लैंड की टीम में जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की वापसी हुई है।जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ही ओवर में जेसन रॉय को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। रॉय बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बुमराह ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। रूट भी बिना खाता खोले आउट हुए। इंग्लैंड को तीसरा झटका मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को गोल्डन डक पर आउट करते हुए दिया। मेजबानों का चौथा विकेट 17 के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में गिरा, उन्हें बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेयरस्टो ने बनाए 7 रन।