साउथ एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) ने अपना हिमालय पर जाने का सपना पूरा कर लिया है। दरअसल, सामंथा इन दिनों चार धाम यात्रा पर गई थीं। जो अब खत्म हो गई है। उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर से तस्वीर शेयर करके अपनी ट्रिप खत्म होने की जानकारी दी है। सामंथा ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद अपनी फोटो शेयर की है। जिसमें वह शिल्पा रेड्डी के साथ चौपर के पास पोज देती नजर आ रही हैं। सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'शानदार ट्रिप खत्म हुई। चारधाम यात्रा, यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ. जब से मैंने महाभारत पढ़ी है तब से मैं हमेशा हिमालय से मोहित रही हूं। पृथ्वी पर इस स्वर्ग, महान रहस्य की जगह, देवताओं के निवास की यात्रा करना एक सपना रहा है।'