Read in App


• Fri, 19 Feb 2021 3:20 pm IST


ITBP परिसर में लगा पशु चिकित्सक कैंप



राज्य के ITBP परिसर में Humane Society International के सहयोग से एक कैंप का आयोजन किया गया । आपको बता दें, 18 दिन तक चलने वाले इस कैंप की शुरुवात 18 फरवरी से हो गई है ।

जबकि आने वाले 17 दिन तक ये कैंप जारी रहेगा । गौर करने वाली बात यह है कि इस कैंप में ITBP के वेटनेरी और पैरा वेटनेरी डॉक्टर्स को Humane Society International के डॉक्टर्स ट्रेनिंग देंगे जिसके चलते ITBP पशु चकित्सक रेबीज का टीका और बर्थ कंट्रोल सर्जरी कि ट्रेनिंग दी जाएगी । 

वहीं आयोजन के चलते उत्तराखंड ज्वाइंट डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ लिवस्टॉक ने ITBP  के पशु चिकित्सको को रेंबीज का टीका और बर्थ कंट्रोल सर्जरी के बारे में कुछ अहम बाते भी बताई ।