देहरादून आने वाले अगर अगले एक हफ्ते तक अपनी यात्रा टाल दें तो बेहतर रहेगा। दरअसल, दून में सोमवार रात सात बजे से लागू कोविड कर्फ्यू तीन मई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा सिटी बस, विक्रम और ऑटो समेत ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
चूंकि, ट्रेन व रोडवेज बसों के संचालन पर प्रतिबंध नहीं है, ऐसे में इनका संचालन होता रहेगा। ..लेकिन, यात्रियों को बड़ी समस्या रेलवे स्टेशन एवं आइएसबीटी से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में होगी। प्रशासन ने सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग कैब का विकल्प दिया है, लेकिन बस और ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए कैब सेवा महंगा सौदा साबित हो सकती है।