पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से शारदा नदी ने रौद्र रूप ले लिया। देखते ही देखते नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी घाट पर बहते बहते मुख्य गेट की सड़क के साथ ही बस्तियों तक पहुंच गया। इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्पीकर के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया।घाट पर घूम रहे लोगों को जल पुलिस ने घरों को भेजा। जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर स्थिति को जाना। उन्होंने स्पीकर के माध्यम से घाट पर अनाउंस कर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी। हालांकि दोपहर होते-होते पानी का स्तर घाट की सीढ़ियों तक पहुंच गया। जिससे आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है।