Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 9:21 am IST


बिजली की दरें बढ़ाने और कटौती करने के खिलाफ प्रदर्शन


बहादराबाद । ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत विभाग द्वारा की जा रही बिजली कटौती से परेशान होकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बुधवार को बहादराबाद उपखण्ड कार्यालय बहादराबाद पर प्रदर्शन करते हुए  विद्युत विभाग उत्तराखण्ड के खिलाफ जमकर  नारेबाजी की एवं वही  अनियंत्रित बिजली बिल पर सर चार्ज दर कई गुना बढ़ाने को लेकर  भी रोष व्यक्त किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली देने की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में  विद्युत उत्पादन के होने के बावजूद भी बिजली अन्य प्रदेशों को सप्लाई की जा रही हैं वहीं दिल्ली की सरकार वहां की जनता को बिजली खरीदने के बावजूद भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही हैं। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष हैं एवं वहीं बिना सूचना के लगातार निश्चित अतिरिक्त भार की दरों को भी बढ़ाया जाना अपने आप में एक चिंताजनक हैं जिसकी जानकारी उपभोक्ता को बिल मिलने पर ही होती है।।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने बिलों कीजलाकर उत्तराखण्ड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे जल्द ही नहीं मानी जाती हैं।तो आगामी  20 जुलाई को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन में पवन ठाकुर,अमित सिंघानिया, प्रवीण चौधरी,डॉ.राज सैनी, फिरोज खान,अजमेरी खान, महेश सहगल,मोनू कुमार, मुबारक अली,शाहिद,ओम प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।