हल्द्वानी। फूलचौड़ फीडर में तकनीकी खराबी आने की वजह से डहरिया, तीन नंबर फार्म, पंचायत घर समेत कई इलाकों में पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही। उधर, नीलियम कॉलोनी में ट्रांसफार्मर बदलने से भी कई घंटे बिजली गुल रही और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता धीरज पंत ने बताया कि लाइन में फाल्ट आने से फूलचौड़ फीडर का शट्डाउन लिया गया, जिससे बिजली सप्लाई बाधित रही। उन्होंने बताया कि नीलियम कॉलोनी में भी नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे करीब दो घंटे आपूर्ति ठप रही।