आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भी सबसे बड़ी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई का शुभारंभ किया. आपको बता दें, कि अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई देहरादून के सुद्धोवाला में खोली गई है. इस रसोई से रोजाना 35 हजार स्कूली छात्रों को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा। जानकारी के मूताबिक सुद्धोवाला में तकरीबन दो एकड़ भूमि में 10 करोड़ रुपये की लागत से इस रसोई का निर्माण किया गया है. अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई इस फाउंडेशन की उत्तराखंड में पहली और देश में 63वीं रसोई होगी.