शादी के बाद से सिद्धार्थ और कियारा लगातार लाइमलाइट में हैं। इनकी शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। वहीं अब एक्ट्रेस को अपने एक लुक की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कियारा पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक महिला के साथ कड़ी हुईं नजर आ रही हैं।
इस फोटो में एक्ट्रेस ने रंगीन दुपट्टे के साथ एक सफेद अनारकली ड्रेस पहना हुआ है लेकिन उन्होंने न तो सिंदूर, बिंदी लगाया है और नहीं मंगलसूत्र पहने हैं।
कियारा की ये तस्वीर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर यानी उनकी ससुराल की है।
सिंदूर और मंगलसूत्र के बिना कियारा को देख यूजर्स उन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस तस्वीर को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इनकी इस फोटो पर एक यूजर्स ने कमेंट किया- 'वह नई शादीशुदा नहीं दिख रही है, परेशानी क्या है सिंदूर और बिंदी में, 'मुझे नहीं पता फिर इन लोगों ने शादी ही क्यों की।' दूसरे ने लिखा, 'न सिंदूर, न मंगलसूत्र, बहुत फीकी दिख रही हो।' अन्य ने कमेंट किया, 'सब ठीक है लेकिन इतनी जल्द मंगलसूत्र और सिंदूर क्यों निकाल दिया।'