टिहरी : देवप्रयाग के भरपूर गांव में नवविवाहित जोड़े विजय चंद पुत्र रमेश चंद कुमाई व करिश्मा पुत्री दिकपाल सिंह सजवाण ने अपने परिणय-सूत्र बंधन पर 'मैती' संस्था के आंदोलन से प्रेरित होकर घर के आंगन में फलदार पेड़ लगाया। नववधू ने सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए वर के साथ मायके के आंगन में आम का वृक्ष लगाया गया। आयोजनकर्ता किराडा निवासी व मैती संस्था प्रतिनिधि डॉ. सुलोचना सजवाण एवं ज्योति सजवाण ने इस मौके पर कहा कि मांगलिक अवसर पर पौधारोपण करना एक पुनीत कार्य है।