संविदा श्रमिक संघ की शाखा श्रीनगर ने सीटू के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपे मांगपत्र में 10 दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कहा कि जल संस्थान में सेवा दे रहे संविदा श्रमिक लंबे समय से न्यूनतम वेतन और साप्ताहिक अवकाश के भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। संगठन की ओर से जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर शाखाध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री, उपाध्यक्ष दीपक बडोनी, सचिव रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विजय सिंह आदि शामिल थे।