मानसून उत्तर भारत में आफत बन के बरस रहा है। नोरू चक्रवात की वजह से इसके पूरे महीने बने रहने की संभावना है।
बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर और यूपी समेत अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति बन गई हैं। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र गोवा, तेलंगाना, पुडुचेरी, नागालैंड, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इधर, यूपी के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में भारी बारिश को लेकर येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 12 अक्तूबर तक 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश हो सकती है।