सल्ट। पुलिस ने क्षेत्र से लापता व्यक्ति को मरचूला से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सल्ट निवासी एक महिला ने अपने पति गिरीश चन्द्र के लापता होने की गुमशुदगी दो जुलाई को दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने गिरीश चन्द्र को मरचूला के कूपी से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।