तेजस्वी
प्रकाश टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री
की लोकप्रियता फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी से कई गुना बढ़ गई,
जहां उन्हें उनके
बोल्ड और फ्रैंक स्वभाव के लिए खूब प्यार मिला। वर्तमान में
वो एकता कपूर के
नागिन 6
में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रही हैं।
बिग बॉस 15 के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई।
वे बिग-बॉस की विनर भी बनी थीं। बिग बॉस के घर में अपने पूरे सफर के दौरान उन्होंने
न केवल शो में करण कुंद्रा में अपना प्यार पाया बल्कि एक कंटेस्टेंट के रूप में भी
अपनी योग्यता साबित की थी।
उनके
जन्मदिन पर, आइए
एक नजर डालते हैं बिग बॉस 15
में उनके कुछ बेहतरीन पलों पर:
रसोई
में आग
उस पल को कौन भूल सकता है, जब तेजा ने रसोई घर को लगभग जला ही दिया था? वीडियो में हम उसे और विधि पांड्या को आग बुझाने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं लेकिन सिंक से एक बड़ी लौ उठी। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी।
शरारा पर ग्रूविंग
लव इज इन दी एयर
जीत का पल