कहते है हुनर कभी किसी का गुलाम नहीं होता और जिन्हे उड़ना आता है उनका कोई मक़ाम नहीं होता। हम भी आज ऐसा ही कुछ लेकर आपके पास आये है. देहरादून के ये हुनरबज जिन्होंने अपनी प्रतिभा से अपनी मंजिल को हासिल किया और अपने हुनर से अपना और दून का नाम रोशन किया। देवभूमि इनसाइडर की हुनरबाजों के साथ खास मुलाकात।