Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 4:39 pm IST


चिन्यालीसौड़ के सिद्धेश्वर मेले में उमड़े श्रद्धालु


उत्तरकाशी :ग्राम पंचायत बणगांव में आयोजित सिद्धेश्वर मेले में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। सावन पर आयोजित होने वाला यह सदियों पुराना मेला अटूट आस्था का प्रतीक है। जहां सिद्धेश्वर महाराज की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।शनिवार को ग्राम पंचायत बणगांव में आयोजित मेले में भगवान ईष्ट सिद्धेश्वर महाराज और छलेश्वर महाराज की डोली का मिलन हुआ। दशगी पट्टी के आराध्य देव भगवान शिद्धेश्वर महाराज की मूर्तियों को 13 गते अषाढ़ को ग्राम पुजारगांव मंदिर के गर्भगृह से विधि विधान पूजा-अर्चना कर बाहर निकाला जाता है। उसके बाद देवडोली को सजाया जाता है। पौराणिक मंदिर दिर्याणा में देवदार के घने जंगलों के बीच भव्य व दिव्य मेला भी लगता है, जिसमे दूर दराज गांवों से ग्रामीण मेले में शिरकत करते हैं। पुजारगांव से देव डोली शाम के वक्त यहां पहुंचती हैं, जहां भक्त शिवलिंग के दर्शन भी करते हैं। सोमेश्वर महाराज की देवडोली बारी-बारी से कई गांवों के भ्रमण में रहती है।