Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jul 2023 10:26 am IST


उत्तरकाशी में भूस्खलन से टनल को पैदा हुआ खतरा, आज प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा



उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है.भारी बारिश से लोगों की मुश्किलों में इजाफा हो गया है. वहीं उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि भारी बारिश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी शहर के पास चुंगी बड़ेथी में ओपन टनल भूस्खलन के कारण खतरे में आ गया है. टनल की सुरक्षा के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में भारी का अनुमान जताया है.
वहीं अभी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने आज फिर सात जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.गौर हो कि प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है.भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के देहरादनू , पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर जिले में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.