Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 9:15 am IST


आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छाग्रह रथ रवाना


बुधवार को कलक्ट्रेट में सीडीओ नमामी बंसल ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कहा कि रथ 15 दिन विभिन्न खंडों में जानकर ग्रामीणों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सूखा, गीला कूड़ा अलग-अलग करने, सामुदायिक सोख्त गड्ढों का निर्माण से लेकर आजादी के आंदोलन की जानकारी देंगे। कहा कि शहरों की भांति गांव को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को सहयोग करना चाहिए। स्वजल के परियोजना प्रबंधक/परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि जिले के 295 ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, 11 ग्रामों में 43 सामुदायिक सोख्त गड्ढों का निर्माण, 43 ग्राम पंचायतों में खुली बैठकेें कर स्वच्छता स्थायित्व संबंधी जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर पर्यावरण विशेषज्ञ अरविंद चंद, परियोजना अर्थशास्त्री बीके रतूड़ी, बीएस राणा, नरेंद्र नेगी, प्रद्युमन सिंह, शैलेंद्र रावत, हरीश दुआ, चंद्रप्रकाश डंगवाल, अजय पंवार, वंदना रावत आदि मौजूद थे।