चमोली-बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग उठाई है। तीर्थ पुरोहितों ने इस संबंध में जोशीमठ एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र बोर्ड को भंग कर धामों में पूर्व की भांति समितियों का संचालन शुरू नहीं किया गया, तो 11 जून से चारधामों के तीर्थ पुरोहित बांह में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करेंगे।