Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 5:51 pm IST


चारधाम यात्रा : जानिए कौन से दस्तावेज यात्रा के लिए हैं जरुरी


रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को फोटो पहचान पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। इन्हीं दस्तावेजों के सहारे ही यात्री होटल, लॉज में ठहर सकेंगे। प्रशासन और पुलिस ने संचालित सभी होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, हट्स संचालकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।केदारनाथ यात्रा में केदारघाटी में होटल, लॉज, रेस्टारेंट तैयार हो रहे हैं। सभी प्रतिष्ठानों में जून माह तक की बुकिंग मिल चुकी है। ऐसे में प्रशासन व पुलिस ने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम के लिए होटल कारोबारियों को निर्देश दिए हैं। सभी होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकान संचालकों को मूल्य सूची चस्पा करनी होगी। साथ ही अग्निशमन उपकरण, साफ-सफाई के लिए उचित इंतजाम प्राथमिकता से करने होंगे। इसके अलावा फोटो पहचान पत्र व आधार कार्ड के आधार पर ही प्रतिष्ठानों में यात्रियों को ठहराना होगा।