देहरादून: प्लाट बेचने के नाम पर दंपती ने फौजी से 22 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में गढ़ी कैंट निवासी यशवंत सिंह ने बताया कि वह फौज में तैनात हैं। वर्ष 2019 में झाझरा में एक प्लाट खरीदने को उन्होंने राम नरेश नौटियाल व उसकी पत्नी सोनम नौटियाल से बात की। दोनों पक्षों के बीच प्लाट का सौदा 34.40 लाख रुपये में तय हुआ। पीडि़त ने 22 लाख 10 हजार रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में दे दिए। आरोपित ने जल्द जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही, लेकिन तय तिथि पर उनके नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। फिर आरोपित ने ब्याज समेत 30 लाख रुपये लौटाने की बात कहते हुए तीन चेक दिए। यशवंत ने चेक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी के आदेश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपित नरेश और उनकी पत्नी सोनम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।