बागेश्वर: कांडा क्षेत्र का एक युवक अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी कई दिनों से उसके साथ नहीं रहती है तथा देह व्यापार के लिए महिलाओं को उकसा रही है। कहा कि हाल में उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। उसने एसपी से वीडियो की जांच कर पत्नी को नारी निकेतन भेजने की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि महिला की हरकतों से ग्रामीण भी परेशान हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वह वीडियो की जांच कराकर उचित धाराओं में मामला पंजीकृत करके उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करे। इधर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोग एडीएम से भी मिले।