अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने अपने पति
राज कौशल की पहली पुण्यतिथि पर अखंड पाठ और लंगर का आयोजन किया। इंस्टाग्राम पर
मंदिरा ने लंगर से कुछ तस्वीरें साझा की। तस्वीरों में मंदिरा बेटी तारा
और बेटे वीर के साथ फर्श पर बैठी दिखाई दे रही हैं। उन सभी ने गुरुद्वारे में उनके
द्वारा भोजन की व्यवस्था की है।
मंदिरा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "#Akhand Path ka #bhog और #langar..राज के नाम पर..आज सुबह बच्चों और कर्मचारियों के साथ #dhangurunanak #satnamshriwaheguru."
राज कौशल ने 30 जून 2021 को अंतिम
सांस ली थी। बता दें कि मंदिरा
और राज कौशल ने 1999 में शादी की थी और उनका एक बेटा वीर है। 2020 में दोनों ने 4
साल की बच्ची को गोद भी लिया था और उसका नाम तारा रखा था। राज के परिवार में उनकी
पत्नी मंदिरा और बच्चे वीर और तारा हैं।