देहरादून: चारधाम यात्रा 2023 का शंखनाद हो चुका है. चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो गई हैं. केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 26 अप्रैल को खुल रहे हैं. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खुलेंगे. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने तीनों धामों के कपाट खुलने की तिथियों की आज घोषणा की. इस तरह इस बार 22 अप्रैल से चारों धामों के दर्शन के लिए तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच जाएंगे. वहीं इससे पहले बसंत पंचमी के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई थी. इस साल बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहे हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे. कपाट खुलने की तिथि का ऐलान नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में राजपुरोहितों ने किया गया था. बदरीनाथ अथवा बदरीनारायण मंदिर उत्तराखंड के चमोली जनपद में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित एक हिंदू मंदिर है. यह हिंदू देवता विष्णु को समर्पित मंदिर है और यह स्थान इस धर्म में वर्णित सर्वाधिक पवित्र स्थानों, चार धामों, में से एक यह एक प्राचीन मंदिर है.