Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 3:51 pm IST


उत्तराखंड में आज फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम


कोरोना काल में जनता महंगाई से जूझ रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़े हैं, जिसका असर दूसरी सेवाओं पर पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन सेवाओं पर होने वाला खर्च बढ़ गया है। जिस वजह से फल, सब्जियां और दूसरे खाद्य पदार्थ भी महंगे हो गए हैं। सार्वजनिक वाहनों का किराया बढ़ गया है। राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए। दून के अलावा हरिद्वार और रुद्रपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल का क्या रेट हैं, ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। सबसे पहले राजधानी देहरादून का हाल जान लेते हैं। यहां पेट्रोल 105.32 रुपये और डीजल 99.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दून में कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 69 पैसे और डीजल में 69 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब हरिद्वार का रेट जानते हैं। यहां आज पेट्रोल के दाम 104.45 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हरिद्वार में कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 29 पैसे बढ़े हैं। जबकि डीजल के दाम में 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हल्द्वानी में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। यहां पेट्रोल 104.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 60 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मैदानी क्षेत्र रुद्रपुर में भी लोग तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। यहां पेट्रोल के दाम में 71 पैसे और डीजल के दाम में 74 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रुद्रपुर में पेट्रोल 105.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।