रुद्रपुर। गूलरभोज के रोशनपुर में नकली देसी शराब की फैक्टरी और छह आरोपियाें के पकड़े जाने के बाद पुलिस अब नेटवर्क की जड़ें खोदने में जुट गई है। पुलिस नकली शराब तैयार और सप्लाई कराने वाले मुख्य आरोपी सुखबिंदर सिंह की सरगर्मी से तलाश करने के साथ ही उस पर इनाम रखने की कार्रवाई भी कर रही है। इसके साथ ही छह साल पहले बाजपुर में नकली शराब की फैक्टरी के मामले में पकड़े गए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सूत्रों के अनुसार नकली देसी शराब को सबसे अधिक अल्मोड़ा और नैनीताल में खपाया जाना प्रकाश में आ रहा है।