हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण की सरकार की घोषणा के बाद क्षेत्रवासियों का इंतजार भी शुरू हो गया है। कई राज्यों का केंद्र बनने वाले इस बस अड्डे के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को व्यापक स्तर पर लाभ मिलेगा। उधर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का मानना है कि निर्माण कार्य में भूमि का सही उपयोग भी शासन को करना चाहिए। हरबर्टपुर में बस अड्डा बनाने की कार्रवाई उत्तराखंड की पहली चुनी हुई सरकार के कार्यकाल में ही शुरू हो गई थी।
पहली सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे नवप्रभात ने विकासनगर में आइएसबीटी बनाने के प्रस्ताव के साथ इस प्रक्रिया की शुरुआत की थी। कांग्रेस सरकार के चले जाने के बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार ने बस अड्डे के स्थान को विकासनगर से हटाकर हरबर्टपुर कर दिया। इसके बाद से लेकर अभी तक बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया लंबित ही चली आ रही है।