उत्तराखंड भाजपा ने दी दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि
अंकिता भंडारी की मौत के तकरीबन 12 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए. सभी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री की रेखा आर्य और धन सिंह रावत के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए.