Read in App


• Sat, 1 May 2021 8:39 am IST


देहरादून में आये 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर भी पड़ रहे कम


कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ मानो सिस्टम की ‘सांस’ फूलती जा रही है। ऑक्सीजन की मांग हर दिन बढ़ रही है और इसकी पूर्ति के लिए सभी संसाधन कम पड़ते दिख रहे हैं। पिछले तीन हफ्तों में देहरादून शहर में ही ऑक्सीजन की मांग छह गुना तक बढ़ गई है। देहरादून में 15 छोटे-बड़े ऑक्सीजन विक्रेता हैं, जिनके पास करीब 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर हैं। इसमें कुछ के पास करीब 200 तो कुछ के पास 1000 तक सिलिंडर हैं। विक्रेताओं की मानें तो वर्तमान में दून को ‘संजीवनी’ देने के लिए दोगुने सिलिंडर की आवश्यकता है। इन दिनों अकेले देहरादून में ही हर दिन हजारों मामले सामने आ रहे हैं।


डॉक्टरों की माने तो कोरोना का नया स्ट्रेन फेफड़ों पर असर कर रहा है, जिसके चलते शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जा रही है। यह बात सामने आने के बाद से ही आम जन में भय का माहौल बन गया है। संक्रमण हो न हो, हर कोई खुद को सुरक्षित रखना चाहता है। कई लोग ने घर में ऑक्सीजन सिलिंडर जमा कर लिए हैं। इसी के बाद ऑक्सीजन की मांग में एकाएक बढ़ने लगी है। जहां सामान्य दिनों में पूरे देहरादून में औसतन 1000 ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत होती थी, मगर अब यहां छह हजार सिलिंडर भी कम पड़ रहे हैं।