Read in App


• Fri, 14 May 2021 5:38 pm IST


कोरोना कर्फ्यू में ढील के बीच बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग हुई तार-तार


कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह सात से 10 बजे तक अल्मोड़ा बाजार में खरीदारों को लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी रही है। शुक्रवार को भी बाजार में लोगों की जमकर भीड़ देखी गई। इस दौरान खरीदारी को पहुंचे लोगों ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया।

दुकानों के बाहर लोग एक दुसरे से सट कर खड़े नजर आये, मानों इन पर कोरोना संक्रमण का कोई खौफ ही ना हो। कोरोना कर्फ्यू में ढील के चलते फल, सब्जी, दूध समेत अन्य आवश्यक सामग्री की दुकानें सुबह दस बजे तक खुली रही है।

हालांकि राशन की दुकानें दिन में 12 बजे तक खुली। इस दौरान लोगों जरूरी सामनों की खरीदारी करते नजर आये। दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ रही, कहीं सामाजिक दूरी का पालन नहीं हुआ। राशन की दुकानों में भी लोगों की भीड़ रही। जबकि 12 बजे बाद नगर की बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा गया।